Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बाली में ज्वालामुखी फटा, छोटा राजन को लाने में देरी संभव

बाली में ज्वालामुखी फटा, छोटा राजन को लाने में देरी संभव

इंडोनेशिया के लोम्बोक में ज्वालामुखी फटने की वजह से बाली और बाली से सिंगापुर आने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. इस कारण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात भारत लाने में मुसीबत पैदा हो सकती है.

Advertisement
  • November 3, 2015 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बाली. इंडोनेशिया के लोम्बोक में ज्वालामुखी फटने की वजह से बाली और बाली से सिंगापुर आने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. इस कारण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज रात भारत लाने में मुसीबत पैदा हो सकती है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक माऊंट रिनजानी में ज्वालामुखी की राख की वजह से जेटस्टार और वर्जिन एयरलाइन्स ने कहा ऐलान कर दिया कि वॉल्कोनिक एश एडवाइजरी सेंटर(वीएएसी) के निर्देश के बाद डेनपासार एयरपोर्ट में बाली और बाली से सिंगापुर के लिए किसी भी उड़ान को हरी झंडी नहीं दी जाएगी. इस कारण जेटस्टार की करीबन 14 और वर्जिन की नौ फ्लाइट कैंसिल की गई है.
 
इससे पहले भारतीय इंटरपोल ने घोषणा कर दी है कि माफिया डॉन छोटा राजन को आज रात भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा. हालांकि छोटा राजन की कस्टडी किसे मिलेगी इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है. राजन ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस में दाउद के कुछ आदमी है जिनसे उसे खतरा है इसके बाद कहा जा रहा था कि राजन को दिल्ली पुलिस को भी सौंपा जा सकता है.  
 
CM फड़नवीस बोले राजन मुंबई आएगा
मुख्यमंत्री के मुताबिक राजन की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है.
 
इंडोनेशिया की बाली जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. सीबीआई, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की एक संयुक्त पहले ही इंडोनेशिया पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राजन बहुत जल्द भारत आ जाएगा.
 

Tags

Advertisement