काठमांडू. नेपाल में भारतीय सीमा के निकट बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान आशीष कुमार राम (24) के रूप में हुई है, जो बिहार के रक्सौल जिले का निवासी है. नेपाल के गृह सचिव सूर्या सिलवाल ने पुलिस के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी के मारे जाने की पुष्टि की.
शंकराचार्य गेट के निकट पुलिस की गोलीबारी में व्यक्ति की मौत हो गई. उसके सिर में गोली लगी और नारायणी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सा निदेशक इमामुल हक ने कहा कि राम की मौत अस्पताल लाने के पहले ही हो चुकी थी.
भारतीय सीमा के निकट प्रदर्शनकारियों द्वारा भारी पथराव के बाद पुलिस ने कथित तौर पर दर्जनों चक्र गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीरगंज-रक्सौल सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने नियंत्रण कर लिया.
इसके बाद जब पुलिस ने उनको खदेड़ा तो वे उस पुल पर पहुंच गए, जो भारत व नेपाल को जोड़ता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्षेत्र से एक बार फिर पथराव किया.
IANS