इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने भारतीय राजनीतिक दल शिवसेना को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है. पाकिस्तान ने शिवसेना पर आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने का आरोप लगाया है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेने की मांग की है.
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि अतरराष्ट्रीय समुदाय को इस शिवसेना की आतंकवादी गतिविधियों का संज्ञान लेना चाहिए. इसके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को लेकर हम कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं.’
इससे पहले भी पाकिस्तान के राजनीतिक दल पीपुल्स पार्टी भी शिवसेना को आतंकवादी संगठन घोषित करने का प्रस्ताव देश की नेशनल असेंबली सचिवालय में पेश कर चुकी है.
बता दें कि इससे पहले शिवसेना पाकिस्तान का कई तरीकों से विरोध करने की वजह से विवादों में रहीं है जिसमें पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद कसूरी से लेकर इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का विरोध शामिल है.