पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी बेगम रेहम खान से निकाह के महज 10 महीने के अंदर आपसी सहमति से तलाक की घोषणा कर दी है. चर्चा है कि रेहम राजनीति में आना चाहती हैं और इमरान परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी बेगम रेहम खान से निकाह के महज 10 महीने के अंदर आपसी सहमति से तलाक की घोषणा कर दी है. चर्चा है कि रेहम राजनीति में आना चाहती हैं और इमरान परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था.
इसी साल जनवरी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने बीबीसी की पत्रकार रह चुकीं रेहम खान से निकाह रचाया था. सूत्रों का कहना है कि दोनों के रिश्ते हाल के दिनों में खराब हो गए थे. इमरान का परिवार चाहता था कि वो रेहम को तलाक दें. रेहम राजनीति में कूदना चाहती हैं जो इमरान को नापसंद था.
इमरान खान ने इससे पहले मई, 1996 में ब्रिटिश मूल की जेमिना गोल्डस्मिथ से शादी की थी जो इस्लाम कबूलकर जेमिना खान बन गई थीं. जेमिना और इमरान के बीच 2004 में तलाक हो गया था. जेमिना के यहूदी मूल को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में इमरान विरोधियों के निशाने पर थे.
We have decided to part ways and file for divorce.
— Reham Khan (@RehamKhan1) October 30, 2015
This is a painful time for me & Reham & our families. I would request everyone to respect our privacy.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 30, 2015
I have the greatest respect for Reham’s moral character & her passion to work for & help the underprivileged.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 30, 2015
Reports & speculation about financial settlements are absolutely false and shameful.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 30, 2015