Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • निकाह के 10 महीने के अंदर इमरान और रेहम का तलाक

निकाह के 10 महीने के अंदर इमरान और रेहम का तलाक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी बेगम रेहम खान से निकाह के महज 10 महीने के अंदर आपसी सहमति से तलाक की घोषणा कर दी है. चर्चा है कि रेहम राजनीति में आना चाहती हैं और इमरान परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था.

Advertisement
  • October 30, 2015 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने अपनी दूसरी बेगम रेहम खान से निकाह के महज 10 महीने के अंदर आपसी सहमति से तलाक की घोषणा कर दी है. चर्चा है कि रेहम राजनीति में आना चाहती हैं और इमरान परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था.

इसी साल जनवरी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने बीबीसी की पत्रकार रह चुकीं रेहम खान से निकाह रचाया था. सूत्रों का कहना है कि दोनों के रिश्ते हाल के दिनों में खराब हो गए थे. इमरान का परिवार चाहता था कि वो रेहम को तलाक दें. रेहम राजनीति में कूदना चाहती हैं जो इमरान को नापसंद था.

इमरान खान ने इससे पहले मई, 1996 में ब्रिटिश मूल की जेमिना गोल्डस्मिथ से शादी की थी जो इस्लाम कबूलकर जेमिना खान बन गई थीं. जेमिना और इमरान के बीच 2004 में तलाक हो गया था. जेमिना के यहूदी मूल को लेकर पाकिस्तान की राजनीति में इमरान विरोधियों के निशाने पर थे.

Tags

Advertisement