बगदाद. सीरिया संकट को लेकर विएना में संभावित तौर पर 30 अक्टूबर को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वार्ता में इराक हिस्सा लेगा. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि सीरिया में शांति को लेकर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वार्ता में इराक के उप विदेश मंत्री नजर अल-खैरल्ला इराक का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर को रूस, अमेरिका, सऊदी अरब व तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सीरिया संकट के समाधान के लिए विएना में वार्ता का एक सत्र बुलाया था और इसी सप्ताह एक अन्य बैठक के लिए भी सहमति जताई, जिसमें क्षेत्रीय व महत्वपूर्ण देशों की व्यापक भागीदारी होगी. बैठक में मिस्र तथा ईरान के अलावा, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी भी हिस्सा लेंगे.
सीरिया में बीते साढ़े चार वर्ष से जारी हिंसा में 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1.1 करोड़ लोग विस्थापित हुए हैं.