Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तालिबान पर पाक का कुछ असर, नियंत्रण नहीं : अजीज

तालिबान पर पाक का कुछ असर, नियंत्रण नहीं : अजीज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि तालिबान पर पाकिस्तान का कुछ असर जरूर है, लेकिन नियंत्रण नहीं है. अजीज ने कहा कि यह अफगानिस्तान सरकार के हाथ में है कि वह तालिबान के साथ वार्ता शुरू करे. पाक का काम केवल इस वार्ता के लिए रास्ता तैयार करना है.

Advertisement
  • October 28, 2015 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि तालिबान पर पाकिस्तान का कुछ असर जरूर है, लेकिन नियंत्रण नहीं है. अजीज ने कहा कि यह अफगानिस्तान सरकार के हाथ में है कि वह तालिबान के साथ वार्ता शुरू करे. पाक का काम केवल इस वार्ता के लिए रास्ता तैयार करना है.
 
अजीज ने कहा कि अमेरिका और पाक, दोनों अफगान मेल-मिलाप प्रक्रिया का समर्थन करते हैं. अब यह अफगान सरकार पर है कि वह यह चाहती है या नहीं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश अफगानिस्तान में जंग नहीं चाहता. पाक और अमेरिका चाहते हैं कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच वार्ता शुरू हो.
 
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान का यह साफ रुख है कि उसकी धरती का इस्तेमाल किसी और देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा.
अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने साफ कहा था कि पाक अपने यहां मौजूद उन अड्डों को खत्म नहीं कर रहा जिनका इस्तेमाल अफगानिस्तान पर हमला करने वाले कर रहे हैं.
 
अफगानिस्तान के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि हाल में कुंदुज पर तालिबान के कब्जे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Tags

Advertisement