नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जारी भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन को ऐतिहासिक घटना करार दिया है. मुखर्जी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘तीसरा भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन एक ऐतिहासिक घटना है.’ उन्होंने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि उसे एक शिखर सम्मेलन के लिए पहली बार समूचे अफ्रीकी महाद्वीप के नेताओं की मेजबानी का अवसर मिल रहा है.’
इसके अलावा मुखर्जी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीते कुछ सालों में भारत और स्वाजीलैंड के दोस्ताना रिश्ते और बेहतर हुए हैं.
राष्ट्रपति ने सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता की भारत की दावेदारी के समर्थन के लिए स्वाजीलैंड का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि स्वाजीलैंड के विकास लक्ष्यों को हासिल करने में भारत पूरी मदद करेगा.
स्वाजीलैंड के राजा ने तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने स्वाजीलैंड समेत पूरे अफ्रीका में विकास की कोशिशों में साथ देने के लिए भारत की सराहना की.