Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इंडोनेशिया: गुफा में कैद कर 15 साल तक युवती का रेप करता रहा 83 साल का शख्स

इंडोनेशिया: गुफा में कैद कर 15 साल तक युवती का रेप करता रहा 83 साल का शख्स

इंडोनेशिया में 83 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति जिन अमरीन ने 15 सालों से युवती को गुफा में कैद कर उसका बलात्कार किया. जब वह युवती को अगवा करके लाया था तो उसकी उम्र महज 13 साल थी. मध्य सुलावेसी प्रांत के गालुम्पांग इलाके से रविवार को पुलिस ने युवती को बचाया.

Advertisement
man raped woman for 15 years in cave
  • August 10, 2018 12:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडोनेशिया से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति जिन अमरीन ने 15 सालों से युवती को गुफा में कैद करके रखा था और उसके साथ यौन शोषण करता था. आरोपी की उम्र 83 साल है. जब उसने लड़की को अगवा किया था तो उसकी उम्र 13 साल थी. आरोपी का दावा है कि उसके शरीर में एक युवक की आत्मा ने प्रवेश कर 15 सालों तक लड़की का बलात्कार किया.

पुलिस ने मध्य सुलावेसी प्रांत के गालुम्पांग इलाके से रविवार को युवती को बचाकर निकाला है. महिला को गुफा में कैद करके रखा गया था. आरोपी के घर के नजदीक जिस गुफा में महिला कैद था उसमें कुछ फर्नीचर भी रखा था. पुलिस ने बताया कि वह रात को युवती को अपने घर ले जाता था जबकि दिन में उसे गुफा के कैदखाने में ही रखता था.

आरोपी ने 15 साल पहले युवती को उसके ब्वायफ्रेंड की तस्वीर दिखाकर कहा था कि उसके अंदर उसके ब्वायफ्रेंड की आत्मा है. ये कहकर वो युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया था और कैद कर दिया था.

एक स्थानीय व्यक्ति सुजेंग ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि पीड़िता का ब्रेनवॉश किया गया. पीड़िता वहां से भाग न सके और किसी और से मिल न सके, इसके लिए उसे लगातार डराया गया कि एक जिन उस पर लगातार नज़र रख रहा है.’ गुफा के अंदर 2003 से युवती के साथ ये सब हो रहा था. आरोपी के ख़िलाफ बाल सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया. आरोप साबित होने पर उसे 15 साल की सजा सुनाई जा सकती है.

शिवानंद तिवारी का खुलासा- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के बेटे की बर्थडे पार्टी में गए थे नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- देश में बढ़ रहीं रेप की घटनाएं चिंता का विषय

 

Tags

Advertisement