माले. मालदीव के उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. देश के गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्वीट किया कि अदीब पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है और उन्हें जेल में रखा गया है.
यामीन पिछले महीने एक हमले में बाल-बाल बच गए थे. जिस नाव में वह सफ़र कर रहे थे उसमें बम धमाका रखा था. इस धमाके में यामीन की पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गए थे. धमाके की जांच के दौरान भी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अदीब को विदेश दौरे से लौटने के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया.