Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका से बोला पाक, वार्ता की जगह भारत हथियार बढ़ाने में व्यस्त

अमेरिका से बोला पाक, वार्ता की जगह भारत हथियार बढ़ाने में व्यस्त

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भारत के खिलाफ हमला बोला है. नवाज शरीफ ने कहा कि भारत के आर्म्स बिल्ड अप और खतरनाक सामरिक योजनाओं के जवाब में पाकिस्तान को कदम उठाने पड़ेंगे. भारत पाकिस्तान से बातचीत की जगह हथियारों का ज़खीरा बढ़ाने में लगा है.

Advertisement
  • October 24, 2015 2:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वॉशिंगटन. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भारत के खिलाफ हमला बोला है. नवाज शरीफ ने कहा कि भारत के आर्म्स बिल्ड अप और खतरनाक सामरिक योजनाओं के जवाब में पाकिस्तान को कदम उठाने पड़ेंगे. भारत पाकिस्तान से बातचीत की जगह हथियारों का ज़खीरा बढ़ाने में लगा है. 
 
शरीफ ने अमेरिकी कांग्रेस के एक शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) से कहा, ‘भारत, वार्ता से इनकार करके, बड़े पैमाने पर हथियार बढ़ाने में लगा हुआ है, अफसोस है कि यह कई सक्रिय शक्तियों के सहयोग से हो रहा है. इसने कई खतरनाक सैन्य सिद्धांत अपनाए हैं. यह पाकिस्तान को विश्वनीय प्रतिरोध रखने के लिए कई जवाबी उपाय करने के लिए मजबूर करेगा.’
 
नवाज का हुआ सच से सामना?
अमेरिका में नवाज़ शरीफ़ का सच से सामना है. यहां भाषण के दौरान ब्लूचिस्तान की आज़ादी के समर्थन में नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों में एक पीएम नवाज शरीफ के भाषण के दौरान सभा स्थल में घुस आया और ब्लूचिस्तान की आजादी को लेकर नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की. शख्स ने शरीफ के ओसामा बिन लादेन से रिश्ते होने का भी दावा किया. हालांकि शरीफ ने उस शख्स के आरोपों कोई जवाब नहीं दिया.
 
IANS
 

Tags

Advertisement