नई दिल्ली। पाकिस्तान में अन्य मुस्लिम देशों की तरह ही महिलाओं की स्थिति बेहद ख़राब है। पाकिस्तान में ज्यादातर रेप मामले में घर के लोग ही शामिल होते हैं। एक पाकिस्तानी महिला सांसद ने नेशनल टेलीविजन पर चौंकाने वाला खुलासा किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला सांसद हामिद मीर के […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान में अन्य मुस्लिम देशों की तरह ही महिलाओं की स्थिति बेहद ख़राब है। पाकिस्तान में ज्यादातर रेप मामले में घर के लोग ही शामिल होते हैं। एक पाकिस्तानी महिला सांसद ने नेशनल टेलीविजन पर चौंकाने वाला खुलासा किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला सांसद हामिद मीर के टीवी कार्यक्रम में कहती हैं कि पाकिस्तान में बलात्कार के अपराधियों में 82 फीसदी परिवार से ही होते हैं।
उन्होंने बताया कि रेप करने वालों में पीड़ितों के अब्बू, भाई, चाचा,दादा, नाना, मामा और फूफा शामिल होते हैं। कार्यक्रम में शंदाना गुलजार खान ने राइट्स ग्रुप वॉर ऑन रेप के आंकड़ों को रखकर कहा कि लड़कियोना का रेप करने वाले ज्यादातर लोग घर के ही होते हैं। जो लड़कियां अपने घर में गर्भवती हो जाती हैं, उन्हें इनकी मां स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास लेकर जाती हैं। अगर डॉक्टर उन्हें पुलिस के पास जाने को कहती हैं तो ये दलीले देती हैं कि अपने पति को नहीं छोड़ सकती।
डिबेट के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान में लोग इस मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। अक्टूबर 2022 के एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हर 2 घंटे में एक महिला रेप का शिकार होती हैं। साथ ही ऑनर किलिंग के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सर्वे में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान में हर 12 महिलाओं का रेप होता है। यह आंकड़ा कम है क्योंकि ज्यादातर मामले रिपोर्ट नहीं होते हैं।
अब्बू की मौत के बाद मां से निकाह करना चाहता था शख्स, मना करने पर जंगल में किया बलात्कार