नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में अब उनका नाम नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके साथ-साथ PTI के 80 अन्य सदस्यों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इतना ही […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में अब उनका नाम नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके साथ-साथ PTI के 80 अन्य सदस्यों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इमरान खान की पत्नी बुशरा के भी देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई है. अब इमरान खान पाकिस्तान छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं.
अब न तो इमरान खान और न ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं. इमरान और बुशरा समेत कई PTI नेताओं पर भी विदेश यात्रा करने के संबंध में रोक लगा दी गई है. कई प्रांतों में धारा 245 लगाए जाने के खिलाफ इमरान खान ने सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में इसे अघोषित मार्शल लॉ बताया गया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के संविधान के अनुसार आर्टिकल 245 के तहत देश की रक्षा करने के लिए सेना की तैनाती कर दी जाती है. पंजाब, खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में शाहबाज़ सरकार ने आर्टिकल 245 लगा दिया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. याचिका में इमरान खान ने कहा है कि सेना एक्ट 1952 के तहत नागरिकों की गिरफ्तारी, जांच और उन पर मुकदमेबाजी असंवैधानिक और अवैध है.
बता दें एक दिन पहले ही इमरान खान ने आरोप लगाया था कि कई PTI नेताओं पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके साथ ही देश में नौ मई को हुई हिंसा को लेकर भी उन्होंने आयोग गठित करने की मांग की है जो इस मामले की जांच कर सके.
New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान