अबुजा. नाइजीरिया में माइदुगुरि के पास एक मस्जिद में दो धमाकों के बाद 42 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक किसी भी आतंकवादी गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि जब आत्मघाती हमला हुआ तब नमाज के लिए लोग मस्जिद में इकट्ठे हुए थे. हमलावर लोगों के भीड़ में जाकर खड़े हो गए और खुद को उड़ा लिया.
धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी आतंकवादी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले इसी इलाके में मंगलवार के दिन कई विस्फोट हुए थे, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी. IANS