नई दिल्ली. भारत फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है. लेकिन इस डील पर बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी नाराज हैं. स्वामी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. स्वामी ने कहा कि लीबिया और मिस्र में राफेल फाइटर जेट्स की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है तो भारत क्यों इन […]
नई दिल्ली. भारत फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है. लेकिन इस डील पर बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी नाराज हैं. स्वामी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. स्वामी ने कहा कि लीबिया और मिस्र में राफेल फाइटर जेट्स की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है तो भारत क्यों इन जेट्स को अपने देश में लाने के लिए उत्सुक है.
उन्होंने राफेल की कमियां गिनाते हुए कहा कि वे राफेल विमानों की खरीद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इससे पहले मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि 36 राफेल लड़ाकू विमान जितनी जल्दी हो सके, मुहैया कराए जाएं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस सब पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर स्वामी में हिम्म्त है तो वह कोर्ट जाकर दिखाएं.