सीरिया में बढ़ रहे हवाई हमले, 40000 लोगों का पलायन: UN

सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच 40,000 लोग उत्तरी सीरिया से पलायन कर गए हैं. संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी की एक रिपोर्ट के हवाले से संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयन कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा है कि चार से नौ अक्टूबर के बीच लगभग 7,000 परिवारों के 40,000 लोग सीरिया के उत्तरी ग्रामीण हामा के शहरों को छोड़कर चले गए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत चिंताजनक होती जा रही है.

Advertisement
सीरिया में बढ़ रहे हवाई हमले, 40000 लोगों का पलायन: UN

Admin

  • October 15, 2015 3:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच 40,000 लोग उत्तरी सीरिया से पलायन कर गए हैं. संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी की एक रिपोर्ट के हवाले से संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयन कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा है कि चार से नौ अक्टूबर के बीच लगभग 7,000 परिवारों के 40,000 लोग सीरिया के उत्तरी ग्रामीण हामा के शहरों को छोड़कर चले गए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत चिंताजनक होती जा रही है. 
 
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि कम से कम 2,000 परिवारों को खुले स्थानों पर इकट्ठा होना पड़ा है और लगभग 200 परिवारों ने अन्य परिवारों में या किराए के मकानों में शरण ली है.काफी लोगों ने लड़ाई समाप्त होने पर लौटने की उम्मीद में अपने घरों के नजदीक ही रहने का फैसला किया है. 
 
इसके अलावा सीरिया के आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल अब्दुल्ला अयूब ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि सीरियाई सेना ने आतंकियों के ठिकाने नष्ट करने और आतंकवाद ग्रस्त इलाकों को खाली कराने के लिए व्यापक आक्रमण शुरू किया है. 
 
IANS 
 

Tags

Advertisement