दमिश्क. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएएस) ने मंगलवार को रूस और अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया है. एक ऑडियो संदेश में आईएस के प्रवक्ता अबू मुहम्मद अल-अदनानी ने कहा कि हर ओर से मुस्लिम युवा रूस और अमेरिका के खिलाफ जिहाद के लिए एकजुट हों.
यह ऑडियो संदेश अल कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के रूस के खिलाफ हमले करने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आया है.
नुसरा फ्रंट के सरगना अबू मुहम्मद अल-जोलानी ने काकेशस में मौजूद आतंकवादियों से सीरिया में रूसी हवाई हमलों के जवाब में ‘रूस के लोगों को मारने’ का एलान किया है. ऑडियो में रूसी नेतृत्व वाले समूह (ईरान, इराक व सीरिया) का सामना करने के लिए एक गठबंधन तैयार करने का ऐलान किया है.
रूस ने आईएस सहित अन्य आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 30 सितंबर को युद्धग्रस्त सीरिया में हवाई हमले शुरू किए हैं. आपको बता दें कि अमेरिका, रूस के खिलाफ किए जा रहे हवाई हमलों की निंदा कर रहा है.