Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सात बच्चे पैदा करने पर चीन में 71 लाख का जुर्माना

सात बच्चे पैदा करने पर चीन में 71 लाख का जुर्माना

चीन की राजधानी बीजिंग में परिवार पर सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. चौंकाने वाली बात है कि परिवार पर सात बच्चे पैदा करने का आरोप लगा है जो कि चीन की 'एक संतान नीति' के नियमों के खिलाफ साबित होता है.

Advertisement
  • October 11, 2015 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजिंग. चीन की राजधानी बीजिंग में परिवार पर सात लाख युआन यानी 71.31 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. चौंकाने वाली बात है कि परिवार पर सात बच्चे पैदा करने का आरोप लगा है जो कि चीन की ‘एक संतान नीति’ के नियमों के खिलाफ साबित होता है. 
 
खबर है कि परिवार राजधानी के तोंगझू जिले में 1984 से बिना परमिट के रह रहा था. सात में से चार बच्चों पर आवासीय परमिट न होने की वजह से स्कूल छोड़ने की स्थिति आ गई है. परिवार के तीसरे बेटे जैंग जेलॉन्ग को जुलाई में आवासीय परमिट मिला था. वह कहता है, परिवार के सात सदस्यों में से चार को स्कूल छोड़ना पड़ेगा. वह कहते हैं, ‘अच्छी शिक्षा के अभाव में मुझे सिर्फ छोटी फैक्टरियों में मामूली नौकरी ही मिल पाएगी.’

Tags

Advertisement