काठमांडू. सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी ओली शर्मा नेपाल के 38 वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं. उन्होंने चुनाव में 338 सीटें मिलीं, जबकि उनके विरोधी उम्मीदवार सुशील कोइराला को मात्र 249 सीटें मिलीं. नए संविधान बनने के बाद केपी पहले प्रधानमंत्री बने हैं.
नेपाल के नए चुने गए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कल शपथ लेंगे.
22 फरवरी, 1952 को ओली का जन्म नेपाल के तेरहाथुम जिले में हुआ था. इससे पहले ओली ने 1994-95 के बीच नेपाल के गृह मंत्री का भी पदभार ग्रहण किया था. 2006 में ओली नेपाल के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने.