Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नेपाल में रविवार को प्रधानमंत्री पद के चुनाव, कल नामांकन

नेपाल में रविवार को प्रधानमंत्री पद के चुनाव, कल नामांकन

नेपाल के प्रधानमंत्री पद का चुनाव रविवार को होगा और उम्मीदवारी का नामांकन कल से शुरू होगा. राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शुक्रवार को बहुमत सरकार को चुनने के लिए संसद में बैठक बुलाई है. नेपाल में सरकार बनाने की डेडलाइन रविवार है. संसद के महासचिव मनोहर भट्टराई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति आज संसद में इसके बारे में चर्चा करेंगे.

Advertisement
  • October 9, 2015 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री पद का चुनाव रविवार को होगा और उम्मीदवारी का नामांकन कल से शुरू होगा. राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शुक्रवार को बहुमत सरकार को चुनने के लिए संसद में बैठक बुलाई है. नेपाल में सरकार बनाने की डेडलाइन रविवार है. संसद के महासचिव मनोहर भट्टराई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति आज संसद में इसके बारे में चर्चा करेंगे.
 
आपको बता दें कि नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने कुछ दिनों पहले देश के सभी राजनीतिक दलों से एक हफ्ते के भीतर नई सरकार के गठन का आह्वान किया था. राष्ट्रपति यादव ने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के अनुरोध पर यह आह्वान किया था.  
 
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में 20 सितंबर को जारी संविधान के तहत जल्द ही नेपालवासियों को नए राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संसद अध्यक्ष मिलेंगे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संविधान के पारित होने के बाद संसद का पहला सत्र शुरू हुआ. 
 
आपको बता दें कि नए संविधान के मुताबिक, सदन का सत्र शुरू होने के सात दिनों के अंदर प्रधानमंत्री का निर्वाचन करना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 20 दिनों के अंदर और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक महीने के अंदर करना है.

Tags

Advertisement