Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया में रूस के हवाई हमलों में 19 IS आतंकवादी ढेर

सीरिया में रूस के हवाई हमलों में 19 IS आतंकवादी ढेर

सीरिया में रूस के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (IS)के 19 आतंकवादी मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरिया में आईएस की पकड़ वाले अल-कर्मा और पूर्वी अल-रका प्रांत में 15 आतंकवादी और चार आतंकवादी होम्स प्रांत के पाल्मायरा शहर में मारे गए.

Advertisement
  • October 7, 2015 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेरूत. सीरिया में रूस के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (IS)के 19 आतंकवादी मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरिया में आईएस की पकड़ वाले अल-कर्मा और पूर्वी अल-रका प्रांत में 15 आतंकवादी और चार आतंकवादी होम्स प्रांत के पाल्मायरा शहर में मारे गए.
 
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की एयरफोर्स ने अल-कर्मा और पाल्मायरा में 34 सैन्य अभियान चलाए गए थे, जिसमें दो हथियारघर और 12 गाड़ियां नष्ट हो गई हैं. रूस और सीरिया के अधिकारियों ने बताया कि रूस 30 सितंबर से सीरिया में हवाई बमबारी कर आईएस के अड्डों को निशाना बनाता आ रहा है. वहीं, रूस के विपक्षी कार्यकर्ताओं ने रूस के हवाई हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हमलों में आईएस आतंकवादियों को नहीं बल्कि नागरिकों और विपक्षी लड़ाकों को निशाना बनाया गया है.

Tags

Advertisement