Categories: दुनिया

नेपाल में आर्थिक नाकेबंदी के लिए भारत नहीं नेपाल सरकार जिम्मेदार: मधेशी

काठमांडू. नेपाल सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में भारत द्वारा कथित आर्थिक नाकाबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद की है और ऐसे में मधेशियों की पीड़ा को भी संयुक्त राष्ट्र को महसूस करना होगा. उन्होंने सरकार को दो टूक कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा उनकी नाकाबंदी जारी रहेगी और इसके लिए वह भारत को जिम्मेदार न ठहराएं. उन्होंने कहा कि आंदोलन से भारत का कोई लेना-देना नहीं है. 

आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में तराई थारुहट संघर्ष समिति और मधेशी समुदाय द्वारा की गई नाकाबंदी के लिए नेपाल सरकार ने भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए यूएन में आवाज उठाई है. नेपाल सरकार के इस कदम से समिति के आंदोलनकारी दु:खी हैं.
मधेश प्रांत की स्थापना को लेकर शुरू हुआ आंदोलन
नेपाल में झापा से कंचनपुर तक मधेश प्रांत की स्थापना की मांग को लेकर दो माह पूर्व आंदोलन ने गति पकड़ी थी. इस दौर में आंदोलन खूनी संघर्ष से गुजरा और इसमें अभी तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. आंदोलनकारियों ने भारत सीमा से सटे इलाकों में नाकाबंदी कर खाद्यान्न और पेट्रोलियम पदार्थ के वाहनों को नेपाल में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिसके चलते नेपाल खाद्यान्न और पेट्रोलियम संकट के दौर से गुजर रहा है. वहीं आंदोलनकारियों की समस्या हल करने के बजाय नेपाल सरकार ने नाकाबंदी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए यूएन में आवाज उठाई है.
मधेशी समुदाय: सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही
मधेश प्रांत की स्थापना की मांग कर रहे संयुक्त तराई थारुहट मधेस संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि वे सरकार के इस कदम से दुखी हैं. समीति के प्रवक्ता व तराई मधेस लोकतांत्रित पार्टी के केंद्रीय सदस्य पशुपति दयाल मिश्र का कहना है कि 150 वर्ष पूर्व राजशाही के दौरान राणा शासन और अंग्रेजों में समझौता हुआ था. उसके तहत बलरामपुर स्टेट का भूभाग नेपाल को सौंप दिया गया था. तभी से हम लोग नेपाल के नागरिक हो गए. नागरिकता भी हासिल हुई.
उन्होंने कहा कि ऐसे में अलग मधेस प्रदेश की स्थापना की मांग करना गुनाह नहीं है. हम मूलभूत सुविधाओं के लिए अपना अधिकार मांग रहे हैं. ऐसे में नेपाल सरकार भारत को निशाना बनाकर हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. सरकार चाहती है कि उसके इस कदम से आंदोलन से ध्यान हट जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
संघर्ष समिति के सचिव व नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के ललित रौनियार भी नेपाल सरकार के कदम से दु:खी हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन से नेपाल को अरबों का नुकसान हुआ है. हमें अपने अधिकार और हक के लिए आवाज बुलंद करने का हक है. अगर हम आवाज नहीं उठा सकते तो फिर कैसा लोकतंत्र. इससे ठीक तो राजशाही ही थी.
मधेशी समुदाय: आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा
तराई मधेस लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्य व सद्भावना पार्टी गजेंद्र गुट के जिलाध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, नाकाबंदी चलेगी. ऐसे में भारत पर आरोप मढ़ना सरासर गलत है. नेपाल सरकार के इशारे पर पुलिस आंदोलनकारियों का दमन कर रही है. हम किसी भी कीमत पर नाकाबंदी खत्म नहीं करेंगे.
IANS
admin

Recent Posts

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी, कितने में ,किसके हाथ लगा

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…

1 hour ago

शादी में खाने के लिए बारातियों का हो गया झगड़ा, अस्पताल पहुंचे मेहमान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…

1 hour ago

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म किया मुफ़्त में काम, जानें ऐसी क्या मजबूरी

फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…

1 hour ago

आईपीएल मॉक ऑक्शन में श्रेयश अय्यर पर पैसो की हुई बारिश, KKR ने खेला दांव

अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…

2 hours ago

Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…

2 hours ago

EVM का खेल है बाबू भैया…एजाज खान को 155 वोट मिले, करारी हार पर दिया रिएक्शन

हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…

2 hours ago