न्यूयॉर्क. उत्तर प्रदेश में गोमांस खाने पर एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की घटना पर अब भी पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी टूटने का इंतज़ार है हालांकि इस घटना की निंदा करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं.
जेटली ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत एक परिपक्व समाज है. हमें इस तरह की घटनाओं से ऊपर उठने की जरूरत है क्योंकि जहां तक देश की बात है ऐसी चीजें निश्चित रूप से एक अच्छा नाम नहीं देतीं.
दरअसल, उनसे दादरी घटना के बारे में पूछा गया था. यह घटना ऐसे वक्त में हुई जब सरकार विदेशी निवेशकों को आकषिर्त करने की कोशिश कर रही है.