मक्का हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 58 पहुंची, 78 से ज्यादा लापता

सऊदी अरब के मीना में हज यात्रा के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या 58 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने 23 और शवों की पहचान की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'बेहद दुख की बात है कि हज हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 58 तक पहुंच गई है और 78 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. हम लोगों को ढूंढने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement
मक्का हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 58 पहुंची, 78 से ज्यादा लापता

Admin

  • October 3, 2015 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सऊदी अरब के मीना में हज यात्रा के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या 58 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने 23 और शवों की पहचान की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘बेहद दुख की बात है कि हज हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 58 तक पहुंच गई है और 78 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. हम लोगों को ढूंढने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.’ 
 
सऊदी अधिकारियों के मुताबिक 24 सितम्बर को हज हादसे में कुल 769 होलों की मौत हुई है, जबकि 934 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 13 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. वहीं, किंग सलमान ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. इस हज यात्रा में दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश के करीब 20 लाख नागरिकों ने हिस्सा लिया. इसमें से डेढ़ लाख भारतीय हज यात्री शामिल थे.

Tags

Advertisement