Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नेपाल के राष्ट्रपति का आह्वान, एक हफ्ते में बने नई सरकार

नेपाल के राष्ट्रपति का आह्वान, एक हफ्ते में बने नई सरकार

काठमांडू. नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शुक्रवार को देश के सभी राजनीतिक दलों से एक हफ्ते के भीतर नई सरकार के गठन का आह्वान किया. राष्ट्रपति यादव ने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के अनुरोध पर यह आह्वान किया. कोइराला शुक्रवार शाम शीतल निवास (राष्ट्रपति भवन) पहुंचकर राष्ट्रपति से मिले और चुनावी प्रक्रिया शुरू कराने […]

Advertisement
  • October 3, 2015 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काठमांडू. नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने शुक्रवार को देश के सभी राजनीतिक दलों से एक हफ्ते के भीतर नई सरकार के गठन का आह्वान किया. राष्ट्रपति यादव ने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के अनुरोध पर यह आह्वान किया. कोइराला शुक्रवार शाम शीतल निवास (राष्ट्रपति भवन) पहुंचकर राष्ट्रपति से मिले और चुनावी प्रक्रिया शुरू कराने की अपील की. 
 
नेपाल में 20 सितंबर को जारी संविधान के तहत जल्द ही नेपालवासियों को नए राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संसद अध्यक्ष मिलेंगे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संविधान के पारित होने के बाद संसद का पहला सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला राष्ट्रपति राम बरन यादव से मुलाकात करेंगे और निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की अपील करेंगे.
आपको बता दें कि नए संविधान के मुताबिक, सदन का सत्र शुरू होने के सात दिनों के अंदर प्रधानमंत्री का निर्वाचन करना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 20 दिनों के अंदर और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक महीने के अंदर करना है.
 
IANS
 
 
 
 

Tags

Advertisement