इंडोनेशिया पर फिर मुसीबत, एक और विमान हुआ लापता

इंडोनेशिया में फिर से एक और विमान सुलावेसी प्रान्त से लापता हो गया है. छोटे यात्री विमान ट्विन औटर एयरक्राफ्ट में 10 यात्री सवार हैं, जिसमें 3 बच्चें भी शामिल हैं.

Advertisement
इंडोनेशिया पर फिर मुसीबत, एक और विमान हुआ लापता

Admin

  • October 2, 2015 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जकार्ता. इंडोनेशिया में फिर से एक और विमान सुलावेसी प्रान्त से लापता हो गया है.  छोटे यात्री विमान ट्विन औटर एयरक्राफ्ट में 10 यात्री सवार हैं, जिसमें 3 बच्चें भी शामिल हैं.
 
सुलावेसी प्रान्त में विमान का टूटा संपर्क 
सात यात्री और 3 क्रू मेंबर्स को ले जाता हुए विमान का  दक्षिण सुलावेसी प्रान्त में संपर्क टूटने की खबर है. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के प्रवक्ता जूलियस बराता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यात्री विमान की खोज की लिए टीमें लगा दी गईं हैं. 
 
पहले भी हो चुके हैं हादसे 
इससे पहले भी इंडोनेशिया में विमान हादसे हुए हैं. जुलाई 2015 में हुए विमान हादसे में 141 लोग मारे गए थे. सितम्बर 2005 में बोइंग 737 विमान भी गिरा था जिसमें कुल 143 लोग मारे गए थे.

Tags

Advertisement