Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 700 साल पहले लियू बोवेन ने की थी ऐसी भविष्यवाणी, हर किसी को जानना जरूरी

700 साल पहले लियू बोवेन ने की थी ऐसी भविष्यवाणी, हर किसी को जानना जरूरी

नई दिल्ली: कहा जाता है कि लियू बोवेन नाम के एक व्यक्ति को अक्सर चीनी नास्त्रेदमस के रूप में समझा जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने भविष्यवाणी की थी कि ‘द टेन वरीज’ नामक कविता में COVID-19 महामारी कब तक समाप्त होगी. चीनी नास्त्रेदमस ने कोविड-19 के अंत की भविष्यवाणी उसने […]

Advertisement
700 years ago, Liu Bowen made such a prediction, everyone needs to know
  • August 9, 2022 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कहा जाता है कि लियू बोवेन नाम के एक व्यक्ति को अक्सर चीनी नास्त्रेदमस के रूप में समझा जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने भविष्यवाणी की थी कि ‘द टेन वरीज’ नामक कविता में COVID-19 महामारी कब तक समाप्त होगी. चीनी नास्त्रेदमस ने कोविड-19 के अंत की भविष्यवाणी उसने पहले ही कर दी थी. ‘द टेन वरीज’ कविता में चूहे और सुअर के वर्षों के दौरान एक भयानक संकट आने की भविष्यवाणी की गई थी. चीनी राशियों के मुताबिक भविष्यवाणी कोरोनोवायरस महामारी की उत्पत्ति के साथ मेल खाती है क्योंकि सुअर और चूहा के वर्ष 2019 और 2020 थे.

चीनी नास्त्रेदमस ने की थी ऐसी भविष्यवाणी

2019 में चीनी नव वर्ष 5 फरवरी को था. प्रत्येक चीनी वर्ष एक जानवर का रुप है और 2019 सुअर का वर्ष था. दरअसल 2020 में चीनी नव वर्ष 25 जनवरी को था और इसने चूहे के वर्ष की शुरुआत की. कविता में आगे लिखा था कि सभी ड्रैगन और सांप के वर्षों में गुजरेंगे. ड्रैगन और स्नेक की चीनी राशियां क्रमशः 2024 और 2025 साल हैं. लियू बोवेन एक जानकार और सम्माननीय प्रधान मंत्री होने के अलावा एक ताओवादी गुरु भी थे. लियू बोवन का जन्म सन् 1 जुलाई 1311 को हुआ था और उसकी मौत 16 मई 1375 को हुई.

आलोचकों ने किया दावा

मीडिया की खबरों के मुताबिक कुछ आलोचकों का कहना है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ये बोवेन ने कविता लिखी थी. कई लोगों का कहना है कि कविता की रचना एक अज्ञात सम्राट ने की थी, जिन्होंने इसे अपने शासन के दौरान आपदाओं से बचाव के लिए एक राजनीतिक साधन के रूप में प्रयोग किया था. सम्राट ने कहना है कि कविता को वैधता देने के लिए लियू बोवेन ने लिखा है. यह तो वक्त ही बताएगा कि उनकी भविष्यवाणी सच होती है या नहीं।

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement