लाहौर. पाकिस्तान में सात साल की बच्ची जैनब अंसारी के रेपिस्ट इमरान अली को लाहौर की कोट लखपत जेल में बुधवार सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया. जियो टीवी के मुताबिक, इमरान अली को मजिस्ट्रेट आदिल सरवर और जैनब के पिता मुहम्मद अमीन की मौजूदगी में फांसी पर लटकाया गया. इस मौके पर एक एंबुलेंस भी मौजूद रही. जेल प्रशासन ने मंगलवार को इमरान अली की उसके परिजनों के साथ 45 मिनट की मुलाकात कराई थी.
जैनब अंसारी के रेपिस्ट इमरान अली को पाकिस्तान की एंटी टेरेरिज्म कोर्ट (एटीसी) ने इस साल फरवरी में 4 बार मौत, तीन उम्रकैद और 23 साल जेल की सजा सुनाई थी. इमरान अली को जैनब अंसारी के रेप और हत्या के मामले में जनवरी में पकड़ा गया था. इमरान ने जैनब सहित नौ बच्चियों के साथ रेप की बात स्वीकार की थी. जैनब अंसारी की रेप के बाद हत्या के मामले में पूरे पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इस मामले पर लोगों का गुस्सा बढ़ता देख प्रशासन ने ज़ैनब अंसारी के घर के 2.5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 20 से 45 साल के सभी पुरुषों का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया था. लेकिन 1150 लोगों के डीएनए जांच कराए जाने पर ही जैनब का कातिल पकड़ा गया था. जैनब के पिता ने कोर्ट से मांग की थी कि हत्यारे इमरान अली को जेल के बजाय सार्वजनिक रुप से फांसी दी जाए. लेकिन कोर्ट ने लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने बच्ची के पिता की इस अर्जी को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा की अपील आपको सरकार से करनी चाहिए, हम सरकार नहीं हैं.
दिल्ली: मांगलिक दोष दूर करने के नाम पर 4 साल तक भतीजी से रेप, गिरफ्तार
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…