क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार शाम जर्मनी के मैगडेबर्ग क्रिसमस मार्केट में लोग समान खरीद रहे थे. उसी समय एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार से बाजार में घुसी और जो भी सामने आया उसे कुचलते हुई निकल गई. इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. इस हमले में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में 7 भारतीय भी है.
नई दिल्ली: जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में हुए संदिग्ध हमले ने कोहराम मचा दिया है. क्रिसमस बाजार में एक कार लोगों से भरे बाजार में घुस गई और इस कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें सात भारतीय भी शामिल हैं.
इस हादसे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, (भारत) जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करता है.
Press release: India condemns attack in Magdeburg, Germanyhttps://t.co/3nA9nNmPVm pic.twitter.com/8ZIW0GHnCm
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 21, 2024
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. हमारी संवेदनाएँ और प्राथनाएं पीड़ितों के साथ हैं. हमारा मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के संपर्क में रहना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है।
Evil terrorist attack on Christmas market in Magdeburg Germany – at least 11 people murdered
Pray for the victims pic.twitter.com/vbta1PRByF
— Drew Pavlou (@DrewPavlou) December 20, 2024
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत कई देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार शाम लोग समान खरीद रहे थे. उसी समय एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार से बाजार में घुसी और जो भी सामने आया उसे कुचलने लगी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ी सड़क पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हादसे को अंजाम देने वाले शख्स का नाम तालेब अल-अब्दुलमोहसेन बताया जा रहा है. तालेब सऊदी नागरिक हैं, जिसकी उम्र 50 साल है. वह पेशे से एक डॉक्टर हैं. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी आया और 2016 में उसे शरणार्थी का दर्जा मिल गया।
Also read…