Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 7 दिन का नवजात सड़क पर रोता हुआ मिला, साथ में एक चिट्ठी भी

7 दिन का नवजात सड़क पर रोता हुआ मिला, साथ में एक चिट्ठी भी

नई दिल्ली: दुनियाभर में लावारिस बच्चों के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसी बीच इटली के रोम शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्चे के साथ सड़क पर एक चिट्ठी मिली है. लोग इस चिट्ठी को पढ़कर अचंभित हो रहे है क्योंकि यह बच्चा सड़क पर काफी […]

Advertisement
baby on raod
  • April 15, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में लावारिस बच्चों के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसी बीच इटली के रोम शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्चे के साथ सड़क पर एक चिट्ठी मिली है. लोग इस चिट्ठी को पढ़कर अचंभित हो रहे है क्योंकि यह बच्चा सड़क पर काफी देर से रो रहा था और इसके करीब कोई नहीं पहुंचा था. कहा जा रहा है कि उसकी मां ने यह चिट्ठी लिखी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली के रोम शहर में यह बच्चा सड़क के किनारे बनी एक दुकान के निकट मिला है. आपको बता दें कि यह बच्चा 7 दिन का नवजात बताया जा रहा है. दुकान के पास यह बच्चा काफी देर से लेटा हुआ था और रो रहा था. यह भी कहा जा रहा है कि उस दुकान के निकट एक क्लीनिक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि उस क्लीनिक में बच्चे को लेकर उसकी मां जांच कराने के लिए आई थी क्योंकि बच्चे की मां द्वारा लिखी चिट्ठी में कुछ ऐसा ही है।

रिपोर्ट के अनुसार बीते रविवार को महिला ने अपने ही नवजात लड़के को एक दुकान के पास छोड़ दिया. बच्चे की मां द्वारा लिखी गई चिट्ठी के अनुसार उस बच्चे का नाम एनिया है और पूरी तरह से वो बच्चा स्वस्थ है. इस बच्चे को अस्पताल में सभी टेस्ट किए गए हैं और वो पूरी तरह से ठीक है. इसके अलावा उस चिट्ठी में कुछ नहीं लिखा था।

आपको बता दें कि इस बच्चे को संबंधित विभाग को दे दिया गया है और सड़क किनारे मिले बच्चे की देखभाल शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. बताया गया है कि इटली के रोम शहर में इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे केस मिल चुके है. पिछले दिनों रोम शहर में ही एक महिला ने अपनी नवजात बेटी को अस्पताल में ही छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement