नई दिल्ली: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. बता दें उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबला है. चुनाव से पहले कई सर्वे में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की मुकाबला बताया जा रहा है.परंतु आयोवा सर्वे में कमला हैरिस को बढ़त मिलती दिख रही है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी सर्वे हैं जहां ट्रंप लीड बना रहे हैं. वहीं चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है. दोनों प्रत्याशियों ने जीत के लिए कमर कस ली है. ट्रंप ने समर्थन जुटाने के लिए पारंपरिक तरीके अपनाया है. उत्तरी कैरोलिना के गैस्टोनिया में भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अभियान के सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले जारी हुए आयोवा पोल सर्वे में कमला हैरिस को ट्रंप पर बढ़त मिलती दिख रही है. बता दें इस सर्वे में कमला हैरिस को 47 फीसदी वोट मिले वहीं ट्रंप को 44 फीसदी वोट मिले. हालांकि, ट्रंप ने इन सर्वेक्षणों को फर्जी बताकर खारिज कर दिया है.
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के इलेक्शन लैब के अनुसार एडवांस वोटिंग में अभी तक 7.5 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने वोट डाल दिया है.शुरुआती वोटिंग में आगे रहने वाले शहरों में टेक्सास पहले स्थान पर है. जहां 86 लाख लोग वोट डाल चुके हैं. दूसरे नंबर पर फ्लोरिडा है जहां 73 लाख लोगों ने वोट डाले हैं. जबकि कैलिफोर्निया में 67 लाख और जॉर्जिया में 40 लाख लोगों ने वोट डाला है.
अर्ली वोटिंग सिस्टम क्या है
अमेरिका में चुनाव में अधिक से अधिक लोग भाग लें, इसके लिए वहां पर अर्ली वोटिंग सिस्टम बनाया गया है. इस सिस्टम के तहत वहां के लोग इलेक्शन डे से कुछ हफ्ते पहले अपना मत दे सकते हैं और ये मत वोंटिग मेल के जरिए की जाती है. अमेरिका के अधिकतर राज्य अपने यहां अर्ली वोटिंग सिस्टम की सुविधा देते हैं. इसके लिए वो एक जगह तय करते है और जिनको भी पहले वोट देना है, वो वहां जाकर अपना वोट डाल सकते है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…