नई दिल्ली. सऊदी अरब के शहर मिना में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या पर नए आंकडे़ सामने आ रहे हैं.
बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक कई कई देश के के अधिकारियों के मुताबिक मिना के पास मची भगदड़ में 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. वहीं सऊदी अधिकारियों ने अनुसार यह संख्या 769 बचताई थी.
एक नाइजीरियाई अधिकारी ने
बीबीसी को बताया कि जेद्दा के नज़दीक मुर्दाघर में हादसे के बाद 1,000 से ज़्यादा शव लाए गए थे. भारतीय, पाकिस्तानी और इंडोनेशियाई अधिकारी भी कह रहे हैं कि हादसे में करीब 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
एक नाइजीरियाई अधिकारी यूसुफ़ इब्राहिम याकासाइ ने बीबीसी को बताया है कि वह जेद्दा गए थे जहां लाशों से भरे 14 ट्रक शहर में लाए गए थे. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया था कि सऊदी सरकार ने मारे गए 1,090 श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी की थीं.