अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद से हर देश पीड़त है. इसके खिलाफ हर देश को एकजुट होना होगा.
“The people of our United Nations are not as different as they are told.” —@POTUS: http://t.co/QrXzBgWdrR #UNGA2015 http://t.co/d2BzxYV4sf
— The White House (@WhiteHouse) September 28, 2015