Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हज के दौरान मीना में भगदड़ से 310 लोगों की मौत, 400 घायल

हज के दौरान मीना में भगदड़ से 310 लोगों की मौत, 400 घायल

मक्का. सऊदी अरब में हज के दौरान मीना में  भगदड़ मचने से 220 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  400 लोग घायल हुए  हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स ने इस खबर की पुष्टि की है. सऊदी अरब में आज बकरीद मनाई जा रही है. हादसा शैतान को कंकड़ मारने के दौरान हुआ है.  इससे पहले […]

Advertisement
  • September 24, 2015 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मक्का. सऊदी अरब में हज के दौरान मीना में  भगदड़ मचने से 220 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  400 लोग घायल हुए  हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स ने इस खबर की पुष्टि की है. सऊदी अरब में आज बकरीद मनाई जा रही है. हादसा शैतान को कंकड़ मारने के दौरान हुआ है.  इससे पहले भी  सऊदी अरब के मक्का शहर में क्रेन गिरने से 111 लोगों की मौत हो गई थी.
 
 

Tags

Advertisement