न्यूयार्क. अमेरिका पर हुए 9/11 के हमलों के बाद और दुनिया में हो रही मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के बीच न्यूयार्क से एक राहत की खबर आई है. शहर में पहली बार न्यूयार्क के 1800 स्कूल बकरीद के मौके पर बंद रहेंगे.
कई सालों से छुट्टी की मांग के लिए चल रहे संघर्ष के बाद न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने इस साल मार्च में ईद-उल-फितर और बकरीद के दिन स्कूलों की छुट्टी करने की घोेषणा की थी. इस फैसले से न्यूयार्क में रहने वाले करीब 11 लाख मुस्लिमों में खुशी की लहर है, उनका मानना है कि इस छोटे कदम से ही दुनिया में इस्लाम को लेकर एक अच्छा मैसेज जाएगा.