अंकारा: तुर्की में 46 शरणार्थीयों को ले जा रही एक नाव जहाज से टकरा कर डूब गई जिसमें सवार 13 शरणार्थीयों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. ये शरणार्थी यूनान की तरफ जा रहे थे. तुर्की के तटरक्षकों का कहना है कि ये दुर्घटना कनाकाले द्वीप के पास हुई […]
अंकारा: तुर्की में 46 शरणार्थीयों को ले जा रही एक नाव जहाज से टकरा कर डूब गई जिसमें सवार 13 शरणार्थीयों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. ये शरणार्थी यूनान की तरफ जा रहे थे.
तुर्की के तटरक्षकों का कहना है कि ये दुर्घटना कनाकाले द्वीप के पास हुई है. ये नाव लेस्बोस के ग्रीस द्वीप के रास्ते पर थी. इस हादसे में लेस्बास की तरफ जा रही एक और नाव भी लापता हो गई है जिसमें 26 लोग सवार हैं. तटरक्षकों का कहना है कि कनाकाले के द्वीप के पास ये नाव एक व्यापारिक जहाज से टकरा गयी. जब दुर्घटना हुई तो वहां से काफी शोर भी सुनाई दे रहा था.
घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर और छह बचाव नौकाओं को भेजा गया है. तटरक्षकों ने 6 बच्चों के शव बरामद किए है. समुद्र में करीब तीन घंटा बिताने वाली एक मां और उसका बच्चा जीवित बचने वालों में शामिल हैं. यूनान के मरीन मंत्रालय का कहना है कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है.