ग्रीस में नई सरकार चुनने के लिए रविवार को हुए आम चुनाव में वहां की जनता ने एलेक्सीस त्सीप्रास को दुबारा प्रधानमंत्री बनने का जनादेश दिया है.
एथेंस. ग्रीस में नई सरकार चुनने के लिए रविवार को हुए आम चुनाव में वहां की जनता ने एलेक्सीस त्सीप्रास को दुबारा प्रधानमंत्री बनने का जनादेश दिया है. यहां एलेक्सीस त्सीप्रास की वामपंथी सिरीज़ा पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं न्यू डेमोक्रेसी के नेता वांगेलिस मीमराकिस ने अपनी हार स्वीकार ली है.
अब तक क़रीब 60 फ़ीसद मतों की गिनती हुई है. जिसमे सिरीज़ा पार्टी को 35.5 फ़ीसदी मत मिले वहीं कंज़र्वेटिव न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के 28 फ़ीसदी और दक्षिणपंथी गोल्डन डाउन पार्टी 7.1 फ़ीसदी वोटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी है. इस मतदान में 55 फ़ीसदी से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया था.
इस साल ये दूसरा मौक़ा है, जब क़र्ज़ संकट में घिरे ग्रीस के लोगों ने आम चुनाव में हिस्सा लिया. इसी वर्ष 25 जनवरी को हुए आम चुनाव में ‘सिरीजा’ को जीत हासिल हुई थी.वित्तीय संकट और राहत पैकेज के मामले में पार्टी में मतभेद के बाद त्सीप्रास ने 20 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और मतदाताओं से नई स्थायी सरकार बनाने का दूसरा मौका मांगा था.