Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • म्यांमार में हुआ विवादित बिल पास, दूसरे धर्म में शादी के लिए लेनी होगी अनुमति

म्यांमार में हुआ विवादित बिल पास, दूसरे धर्म में शादी के लिए लेनी होगी अनुमति

म्यांमार में एक कानून पारित हुआ है जिसके तहत बुद्धिस्ट महिलाओं को अपने धर्म के बाहर शादी के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी. संसद ने ये बिल जुलाई में पास कर दिया था औरराष्ट्रपति ने इस कानून पर दस्तख़त कर दिए हैं. हालांकि इस क़ानून की काफी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन होगा और इससे मुस्लिम और बुद्धिस्ट लोगों के बीच तनाव की स्थिति होंगी.

Advertisement
  • September 20, 2015 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
यंगून. म्यांमार में एक कानून पारित हुआ है जिसके तहत बुद्धिस्ट महिलाओं को अपने धर्म के बाहर शादी के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी. संसद ने ये बिल जुलाई में पास कर दिया था औरराष्ट्रपति ने इस कानून पर दस्तख़त कर दिए हैं. हालांकि इस क़ानून की काफी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन होगा और इससे मुस्लिम और बुद्धिस्ट लोगों के बीच तनाव की स्थिति होंगी.
 
अलजजी़रा की रिर्पोर्ट के मुताबिक, अब आपको इसकी सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी कि हम किससे शादी करें या नहीं. आपको बता दें कि पिछले 3 सालों में विभिन्न धर्मों के बीच संघर्ष में पूरे म्यांमार को हिलाकर रख दिया था. इस बीच कई दंगे हुए जिसमें कई लोग मारे गए. अभी भी लगभग डेढ़ लाख लोग दंगो के कारण विस्थापित हैं. 
 

Tags

Advertisement