म्यांमार में एक कानून पारित हुआ है जिसके तहत बुद्धिस्ट महिलाओं को अपने धर्म के बाहर शादी के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी. संसद ने ये बिल जुलाई में पास कर दिया था औरराष्ट्रपति ने इस कानून पर दस्तख़त कर दिए हैं. हालांकि इस क़ानून की काफी आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि इससे महिलाओं के अधिकारों का हनन होगा और इससे मुस्लिम और बुद्धिस्ट लोगों के बीच तनाव की स्थिति होंगी.