हवाना. पोप फ्रंसिस क्यूबा की राजधानी हवाना पहुच गए हैं. क्यूबा के राष्ट्रपति ने हवाना के हवाई अड्डे पर जा कर उनका स्वागत किया.पोप फ्रांसिस की यह पहली क्यूबा यात्रा है, वे यहां चार दिन बिताएंगे.पिछले कई सालों से अमेरिका और क्यूबा के संबंध सही नहीं थे.
राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने अमेरिका और क्यूबा के संबंध सुधारने के लिए पोप के प्रयासों का आभार व्यक्त किया. यहां से वे अमेरिका की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे. वैटिकन के अनुसार, 25 सितम्बर को पोप अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जहां उम्मीद है कि वह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट झेल रही दुनिया में शांति की जरूरत पर प्रमुखता से बोलेंगे.