मक्का. सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि वह हज जैसी पाक इबादत के दौरान वह किसी भी तरह की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगा. सऊदी के आंतरिक मामलों के मंत्री क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ़ ने कहा है कि हज के दौरान कुछ भी ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो हज यात्रियों की जान को खतर में डाले.
सऊदी ने साफ कर दिया है कि कोई भी इस्लाम के इस पाक आयोजन का इस्तेमाल राजनीतिक कारणों के लिए नहीं करेगा. उन्होंने क्रेन हादसे पर कहा कि वह हज को प्रभावित नहीं करेगा. माना जा रहा है कि बिन नायेफ का यह बयान यमन और लीबिया का नाम भी सीरिया और इराक के साथ गृह युद्ध का दंश झेल रहे देशों को ध्यान में रखकर दिया गया है. सऊदी ने साफ कर दिया है कि हजयात्रियों की केयर करना सऊदी की सबसे पहली प्राथमिकता है और वह इस ड्यू़टी को हर साल से अच्छी तरह से निभा रहा है.