अमेरिका में डिजिटल घड़ी बनाकर स्कूल लाने पर गिरफ्तार किए गए अहमद मोहम्मद का कहना है कि इस घटना के बाद उसने अपनी मासूमियत खो दी है. अहमद ने बताया, "मैं अपनी मासूमियत खो चुका हूं. अब दुनिया को देखने का मेरा नजरिया बदल चुका है. मुझे साइंस पसंद है, लेकिन मेरी चमड़ी के रंग के कारण लोग मुझे खतरा समझते हैं."
"Don't let people change who you are"—student inventor arrested for homemade clock
Posted by NowThis on Wednesday, September 16, 2015