मक्का. हज यात्रा पर सऊदी अरब गए लाखों लोगों पर से मुसीबत टलने का नाम नहीं ले रही है. क्रेन हादसे के बाद अब खबर आ रही है कि अरब के मक्का शहर होटल 20 मंज़िला होटल ब्लेज़ में आग लग गयी है. हालांकि होटल में मौजूद 1000 एशियाई हज यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान दो लोगों के घायल होने की खबर है.
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दमकल कर्मियों ने दो हज यात्रियों को बचाया, जो एक होटल की आठवीं मंजिल के कमरे में आग लगने से घायल हो गए थे. एजेंसी ने घायल हज यात्रियों की घायल राष्ट्रीयता बताई है घायल ही आग लगने की वजह का खुलासा किया.
इस साल के हज के लिए दस लाख से ज्यादा जायरीन मक्का शहर पहुंच चुके हैं। पिछले एक दशक से हादसे से मुक्त रही हज यात्रा में इस साल अब तक दो हादसे पेश आ चुके हैं. शुक्रवार को मक्का ग्रैंड मस्जिद पर क्रेन गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें एशिया के कुछ हज यात्री भी शामिल थे.