बुडापेस्ट. सीरिया में शरणार्थी संकट का सामना कर रहे हजारों शरणार्थियों पर हंगरी ने लाठीचार्ज किया है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक शरणार्थियों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले तक छोडे़ गए हैं. हंगरी के इस अमानीवय कदम की संयुक्त राष्ट्र ने भी आलोचना करते हुए कहा है कि हंगरी-सर्बिया सीमा पर हंगरी द्वारा की गई पुलिस कार्रवाई गलत है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि वह शरणार्थियों के खिलाफ छोड़े गए आंसू गैस और वाटर कैनन के इस्तेमाल से बहुत दुखी हैं. इससे पहले हंगरी ने एक नया आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि हंगरी की सीमा में बिना इजाज़त घुसने वाले किसी भी शरणार्थी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि हंगरी ने शरणार्थियों को अपने देश में दाखिल होने से रोक दिया है.
शरणार्थियों की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने हंगरी-सर्बिया सीमा पर इमरजेंसी लगा दी है और वहां कड़े कानून लागू कर दिए हैं. कानूनों के अनुसार, अब जो भी शरणार्थी हंगरी में घुसने की कोशिश करेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. नए कानूनों को बीती सोमवार रात से ही लागू कर दिया गया है. हंगरी और सर्बिया की सीमा को शरणार्थियों को घुसने से रोकने के लिए सीमा को सील कर दिया गया है.
हंगरी पुलिस ने कई शरणार्थियों के बच्चों को उनके परिवार से किया अलग-
हंगरी पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में करीब 14 पुलिस वाले घायल हुए हैं. इन विरोध प्रदर्शनों के बीच हंगरी पुलिस ने कई शरणार्थियों के बच्चों को उनके परिवार से अलग कर दिया. हंगरी और सर्बिया की सीमा पर बने शरणार्थी शिविर और शिविरों के बाहर सैकड़ों शरणार्थी फंसे हुए हैं. हंगरी की पुलिस ने बुधवार को गैरकानूनी तरीके से घुसने वाले 367 शरणार्थीयों को गिरफ्तार कर लिया है.
सर्बिया ने किया विरोध-
सर्बिया ने हंगरी सरकार के कदम का विरोध किया है. सर्बिया के गृहमंत्री नेबूसा स्टेफ़ानोविच ने कहा कि हम प्रवासियों को भोजन, दवाएं और पानी मुहैया कराएंगे और जितना होगा मदद करेंगे. इसके उन्होंने सीमा पर पहुंच कर सीरियाई शरणार्थियों से मुलाक़ात की और कहा कि उनका देश हरसंभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि हमसे जितना मुमकिन होगा उतना शरणार्थियों को खुला रास्ता देने की कोशिश करेंगे ताकि वो आगे बढ़ सकें और अपने परिवारों से मिल सकें.