Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस की विवादित पत्रिका शार्ली आब्दो ने ‘अयलान’ की मौत का उड़ाया मज़ाक !

फ्रांस की विवादित पत्रिका शार्ली आब्दो ने ‘अयलान’ की मौत का उड़ाया मज़ाक !

एक तरफ पूरी दुनिया जहां सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी को श्रद्धांजलि दे रही है, वहीं फ्रांस की विवाविदत पत्रिका शार्ली आब्दो ने कार्टून बनाकर अयलान की मौत का मजाक उड़ाया है. पत्रिका ने अयलान की मौत पर दो कार्टून प्रकाशित किए हैं.

Advertisement
  • September 14, 2015 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली.  एक तरफ पूरी दुनिया जहां सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी को श्रद्धांजलि दे रही है, वहीं फ्रांस की विवाविदत पत्रिका शार्ली आब्दो ने कार्टून बनाकर अयलान की मौत का मजाक उड़ाया है. पत्रिका ने अयलान की मौत पर दो कार्टून प्रकाशित किए हैं.    
 
मोरक्को वर्ल्ड न्यूज में छपी एक खबर के मुताबिक, एक कार्टून में लिखा हुआ है, ‘अयलान को बालू में लेटे हुए दिखाया है इसके पास बोर्ड में लिखा हुआ है, ‘एक की कीमत में दो मैकडोनॉल्ड के हैप्पी  मील पैक’. आगे लिखा हुआ है, ‘दो बच्चों के लिए मील एक की कीमत में’ 
 
 
दूसरे कार्टून में यूरोप क्रिश्चन है.’ इस कार्टून में पानी में एक लड़के को डूबा हुआ दिखाया गया है. आगे लिखा है, ‘क्रिश्चन पानी पर चल सकते हैं और मुस्लिम के बच्चे पानी में डूब जाते हैं.’ 
 
 
यह फ्रांस की वही पत्रिका जिसने पैगम्बर साहब का विवादित कार्टून प्रकाशित किया था. इसी को लेकर आठ महीने पहले पेरिस स्थित इसके ऑफिस में आतंकवादी हमला हुआ था जिसने पूरे फ्रांस को हिलाकर रख दिया था. अब अयलान पर बने इस कार्टून को लेकर पत्रिका की फिर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है. कुछ दिनों पहले ही अयलान कुर्दी की निर्मम तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था और शरणार्थियों की समस्या पर एक नई बहस छिड़ गई थी.

Tags

Advertisement