काहिरा. मिस्र में इस्लामिक स्टेट आईएस के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान में सिनाई प्रायद्वीप में 98 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने कहा, ‘उत्तरी सिनाई के पास आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में शुक्रवार को 98 आतंकवादियों को मार गिराया गया.’
सेना ने रफाह, शेख जुवेद और अल-एरिश के सिनाई नगरों के चारों ओर ‘शहीदों का अधिकार’ नामक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चार दिनों में कम से कम 232 आतंकवादियों को मारा जा चुका है.
आपको बता दें कि मिस्र में सेना द्वारा साल 2013 में इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद लगातार आकंवादी हमले हो रहे हैं. मोहम्मद मुर्सी को उनकी कुर्सी से जनता द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद हटाया गया था. ऐसा बताया जाता है कि अब तक आईएस के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान में 600 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी मारे जा चुके हैं. मिस्र में आतंकवादियों द्वारा किए जाने वाले अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी अंसार अल मकदीस गिरोह ने ली है, जिसने पिछले साल अपना नाम बदलकर ‘सिनाई स्टेट’ कर लिया और आईएस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. इन हमलों की प्रतिक्रिया में सेना ने साल 2013 से प्रायद्वीप में आतंकवादियों के सफाये के लिए व्यापक अभियान शुरू किया.
IANS