कोच्चि. यमन से निकाले गए 334 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना के दो विमान शुक्रवार देर रात मुंबई पहुंचे. अब तक हिंसा प्रभावित यमन से अब तक कुल 692 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है. यात्रियों में 130 केरल निवासी और चार बच्चे भी शामिल हैं. यमन से लौटी एक नर्स ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हैं.
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि यमन में स्थिति अब वास्तव में बेहद संकटपूर्ण है. वहां लगभग 8,000 भारतीय हैं, जिनमें से लगभग 6,000 नर्से हैं. यमन से वापस आए एक व्यक्ति ने बताया, ‘अकेले सना में 4,000 भारतीय स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं.’
इस बीच यमन से केरल की नर्स ने फोन पर मीडिया को बाताया कि उनके साथ कुछ और भी लोग हैं, जो अदन बंदरगाह पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. नर्स ने बताया, ‘हम रास्ते में थे, तभी वाहन पर गोलियां चल गईं. गोलियां टायरों में लगी थीं, जिस कारण हमें वापस लौटना पड़ा. हम अदन बंदरगाह पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. हमें बताया गया था कि हमें वापस ले जाने के लिए एक जहाज आया है. हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं.’
हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा धीरे-धीरे खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है…
हरिवंश ने सभी नेताओं के साथ राहुल गांधी को भी मोमेंटो दिया। जैसे ही यह…
उत्पन्ना एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह व्रत भगवान विष्णु…
श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2.60 करोड़ रुपये…
आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म होने…
ठंड में खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन समस्याएं और इम्यूनिटी कमजोर होने जैसी परेशानियां…