Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: सिख बुजुर्ग को ‘लादेन’ कहकर बुरी तरह पीटा

अमेरिका: सिख बुजुर्ग को ‘लादेन’ कहकर बुरी तरह पीटा

अमेरिका में फिर एक दफा नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है. शिकागो में एक भारतीय मूल के बुजुर्ग सिख को न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया बल्कि उसे 'लादेन' कहा गया. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत अपने घर से दुकान की तरफ जा रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रही कार में सवार आरोपी ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इंद्रजीत ने उसे पास भी दिया, लेकिन कथित तौर पर आरोपी ने इंद्रजीत की कार के आगे अपनी कार लगाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement
  • September 10, 2015 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. अमेरिका में फिर एक दफा नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है. शिकागो में एक भारतीय मूल के बुजुर्ग सिख को न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया बल्कि उसे ‘लादेन’ कहा गया. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत अपने घर से दुकान की तरफ जा रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रही कार में सवार आरोपी ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इंद्रजीत ने उसे पास भी दिया, लेकिन कथित तौर पर आरोपी ने इंद्रजीत की कार के आगे अपनी कार लगाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी.
 
इद्रजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों के अनुसार इंद्रजीत सिंह पर एक कार सवार ने पहले तो नस्ली टिप्पणी की. उन्हें ओसामा बिन लादेन तक कहा और बाद में उन पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

Tags

Advertisement