नई दिल्ली. गुड़गांव में रह रहे सऊदी अरब के डिप्लोमेट पर दो नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप पर सउदी अरब के दूतावास ने सफाई देते हुए कहा है कि राजनयिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं. दूतावास ने इस बात पर भी ऐतराज किया है कि पुलिस ने सभी कूटनीतिक समझौतों की परवाह ना करते हुए राजनियक के घर में प्रवेश किया.
क्या है मामला ?
गुड़गांव में रह रहे सऊदी अरब के डिप्लोमेट पर दो नेपाली महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप है. एक एनजीओ की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने राजनयिक के गुड़गांव स्थित घर में छापा मारा तो उन्होंने दो महिलाओं को महीनों तक बंधक बनाकर रखा था.
महिलाओं ने राजनयिक के खिलाफ आरोप दर्ज करते हुए बताया कि ये राजनयिक के घर पर घरेलू नौकर के तौर पर काम करती थीं. इन्हें कई बार सऊदी अरब भी ले जाया गया है. सूत्रों के अनुसार नेपाली दूतावास ने भी शिकायतकर्ताओं का साथ दिया.