Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला ताइवान, 10 मंजिला इमारत झुकी, दो की मौत

6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला ताइवान, 10 मंजिला इमारत झुकी, दो की मौत

ताइवान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूंकप की तीव्रता 6.4 मापी गई. बताया जाता है कि भूकंप इतना तेज था कि पूर्वी किनारे पर एक होटल गिर गई और इसके चलते कई लोग इसमें फंस गए. भूकंप का केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से 21 किलोमीटर दूर था.

Advertisement
ताइवान
  • February 7, 2018 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ताइपे. ताइवान को मंगलवार की रात 6.4 तीव्रता के भूकंप के ज़बरदस्त झटकों ने झकझौंर दिया है. पूर्वी ताइवान में मंगलवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किये गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था.

भूकंप से हुआलिन शहर की कई इमारतों को काफी नुकासान भी पहुंचा है. कई होटलों की इमारत ढह गई है. बताया जा रहा है कि एक होटल की इमारत के ढहने से मलबे में 30 लोग फंस गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. ख़बरों के मुताबिक आंशिक रूप से धराशाई हुई एक होटल में कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप के झटके के बाद इस शहर का बहुमंजिला होटल तिरछा हो गया. ताइवान की नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक इस होटल में करीब 30 लोग फंसे हुए हैं. बता दें कि ताइवान दो टेक्‍टॉनिक प्‍लेटों के जंक्‍शन पर स्थित है. इसके चलते यहां भूकंप आते रहते हैं. पिछले साल भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 116 लोग मारे गए थे. सितंबर 1999 में यहां हाल के सालों का सबसे भयानक भूकंप आया था. 7.6 तीव्रता के भूकंप में 2400 लोग मारे गए थे.

मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने घोषित किया आपातकाल, भारत ने जारी की ट्रेवल एडवायजरी

https://youtu.be/nD4Ny4ZjOCI

Tags

Advertisement