Categories: दुनिया

सोनिया गांधी ने कहा था, ‘हैंडसम युवक’ थे राजीव इसलिए शादी की

लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी नई किताब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विनोदी अंदाज को याद करते हुए कहा कि सोनिया ने उनसे मजाक में कहा था कि उन्होंने राजीव से इसलिए शादी की, क्योंकि वह ‘हैंडसम युवक’ थे. कसूरी ने अपनी किताब ‘नीदर अ हॉक नॉर अ डव’ में 2005 में सोनिया से हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया है. कसूरी ने 2005 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की भारत यात्रा की बात करते हुए इस मुलाकात का जिक्र किया है.
कसूरी ने तब मुशर्रफ से मिलने आईं कांग्रेस अध्यक्ष की आगवानी की थी. कसूरी ने कहा कि सोनिया जब बैठक के लिए आईं तो कुछ गंभीर लग रही थीं. कसूरी लिखते हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ बैठक से पहले सोनिया की वेटिंग रूम में आगवानी की. सोनिया के साथ तत्कालीन विदेशमंत्री नटवर सिंह भी आए थे.
‘हैंडसम थे इसलिए तो की शादी’
पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा है, ‘मुझे लगा कि मैं उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकता हूं और मैंने इस बात का जिक्र किया कि जब मैं कैम्ब्रिज में था और सोहेल इफ्तिखार (महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के दोस्त और कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता मियां इफ्तिखारउद्दीन के बेटे) के साथ टहल रहा था तब मैंने किंग्स परेड पर उल्टी दिशा से एक हैंडसम युवक को आते देखा. मैंने सोहेल से पूछा कि वह युवक कौन है, तो उन्होंने मुझे बताया कि उसका नाम राजीव है और वह पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाती है.’ कसूरी ने लिखा, ‘जब सोनिया ने मेरे राजीव को ‘हैंडसम युवक’ बताने की बात सुनी तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर गई और उन्होंने चुटकीले अंदाज में कहा, ‘इसलिए तो मैंने उनसे शादी की.’
अफरीदी ने पाकिस्तान को जिता दिया
इसके अलावा साल 2005 के दौरे का एक और रोचक किस्सा साझा करते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने दिल्ली में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी एकदिवसीय मैच का जिक्र किया. उन्होंने लिखा है कि ‘जब हम फिरोजशाह कोटला मैदान में पहुंचे, सोनिया गांधी और विदेश मंत्री नटवर सिंह वहां पहले से मौजूद थे.’ कसूरी ने लिखा, ‘स्टेडियम में उत्सव जैसा माहौल था, पाकिस्तानियों की अच्छी खासी मौजूदगी में शाहिद अफरीदी का नाम जोर जोर से लिया जा रहा था. मुझे लगा कि अफरीदी के बल्ले से निकली गेंदें हमारी तरफ आ रही थीं. इस पर विदेशमंत्री सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आप अफरीदी को भी अपने साथ ही ले जाएं.’ उन्होंने कहा कि जनरल स्टैंड में बैठे अफरीदी का नाम चिल्ला रहे पाकिस्तानी दर्शकों के उलट उनके स्टैंड में मौजूद दूसरे भारतीय और पाकिस्तानी दर्शक विनम्र थे और शांत होकर मैच देख रहे थे.
कसूरी ने लिखा, ‘मैच के रोमांचक दौर में पहुंचने के साथ राष्ट्रपति मुशर्रफ ने (अपने बगल में बैठे) प्रधानमंत्री (मनमोहन) सिंह के साथ अपनी बैठक के लिए स्टेडियम से रुककर निकलने की इच्छा जताई.’ राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री सिंह से कहा कि दोनों हैदराबाद हाउस में तय अपनी बैठक के बाद वापस स्टेडियम लौटेंगे. कसूरी ने लिखा, ‘लेकिन थोड़ी ही देर बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ और मुझे परचे मिले, जिनमें बताया गया कि मैच उम्मीद से पहले ही खत्म हो गया और पाकिस्तान ने ना केवल आसानी से मैच जीत लिया बल्कि सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.’
एजेंसी
admin

Recent Posts

Delhi Capitals ने केएल राहुल पर लगाया 14 करोड़ का दांव, CSK रह गई पीछे

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…

36 minutes ago

कांग्रेस-आरजेडी में आई दरार, अडानी के खिलाफ खोला मोर्चा, अब बिहार में पंजा या लालटेन!

धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…

43 minutes ago

गिरिराज सिंह का मुसलमानों पर फूटा गुस्सा, तेवर में बोल गए ऐसी बात, बदमाशों के छूटे पसीने!

बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…

1 hour ago

IPL के इतिहास में ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…

1 hour ago

एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…

2 hours ago

संभल में SP ने उपद्रवियों के लिए की ऐसी अनाउंसमेंट, वायरल हुआ वीडियो

संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…

2 hours ago