Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया की आँखें खोलने वाला ‘अयलान कुर्दी’ सीरिया में हमेशा के लिए सोया

दुनिया की आँखें खोलने वाला ‘अयलान कुर्दी’ सीरिया में हमेशा के लिए सोया

  दमिश्क. तुर्की के समुद्री किनारे पर मिले मृत बच्चे को शुक्रवार को उसके भाई और मां के साथ दफना दिया गया. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 3 वर्षीय अयलान कुर्दी को उसके गृह नगर कोबेन में दफनाया गया जो कि अपनी मां रेहान और 5 वर्षीय भाई गलिप के साथ उस वक्त डूब […]

Advertisement
  • September 5, 2015 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
दमिश्क. तुर्की के समुद्री किनारे पर मिले मृत बच्चे को शुक्रवार को उसके भाई और मां के साथ दफना दिया गया. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 3 वर्षीय अयलान कुर्दी को उसके गृह नगर कोबेन में दफनाया गया जो कि अपनी मां रेहान और 5 वर्षीय भाई गलिप के साथ उस वक्त डूब गया जब वह यूनान के कोस द्वीप पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.
 
 
 
तीनों शवों को सीरिया से सटे तुर्की सीमा के समीप एक शहर ले जाया गया, जहां से उन्हें सीमावर्ती सुरुक श्हर और फिर कोबेन ले जाया गया. तुर्की के अधिकारी दोनों भाइयों के पिता अबदुल्ला कुर्दी के साथ कोबाने आए.  तुर्की के मुगला प्रांत में बोडरम के अकीयरलार तट पर लाल टी-शर्ट, गहरी नीली निक्कर और काले जूते पहने, मृत 3 वर्षीय अयलान कुर्दी का चित्र बुधवार को प्रकाशित हुआ था.
 
 
 
मौतों के सिलसिले में चार सीरियाई लोगों को मानव तस्करी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. हादसे में बच गए बच्चों के पिता अबदुल्ला कुर्दी शवों को लेकर कोबेन गए जहां उन्हें दफनाया गया. उन्होंने कहा, ” मैं नहीं जानता, क्या कहूं, क्या करूं. “कुर्दी ने कहा कि वे युद्ध ग्रस्त शहर में रहेंगे जहां उनका परिवार दफन है.-IANS

Tags

Advertisement